धनतेरस सिर्फ खरीदारी का दिन नहीं बल्कि पूजा, स्वच्छता और परिवार के साथ समय बिताने का शुभ अवसर है. सही समय पर पूजा और खरीदारी करने से घर में सौभाग्य, धन-समृद्धि और खुशहाली आती है और पूरा साल शुभता से भरा रहता है.
धनतेरस जिसे धन त्रयोदशी भी कहा जाता है, दीपावली पर्व की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह दिन भगवान धनवंतरी, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा के लिए समर्पित होता है. इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025, शनिवार को मनाई जा रही है. परंपरा के अनुसार इस दिन की गई पूजा, खरीदारी और दान पूरे वर्ष सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली लाते हैं.
धनतेरस का महत्व
धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को धन त्रयोदशी और धनवंतरी जयंती भी कहा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, समुद्र मंथन के समय भगवान धनवंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने और भगवान धनवंतरी की पूजा का विशेष महत्व है. धनतेरस से ही दीपावली की शुरुआत होती है.
धारणा है कि धनतेरस दीपावली से दो दिन पहले इसलिए मनाई जाती है क्योंकि भगवान धनवंतरी के प्रकट होने के दो दिन बाद मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है और उनके पूजन से स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है.
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन पूजा और खरीदारी का विशेष महत्व होता है. इस वर्ष पूजा का शुभ मुहूर्त संध्या 7:16 से रात 8:20 बजे तक रहेगा. वहीं प्रदोष काल का समय शाम 5:48 से रात 8:20 बजे तक रहेगा. खरीदारी के लिए कुल 18 घंटे 6 मिनट का शुभ समय बताया गया है. दोपहर 12:18 बजे से अगले दिन सुबह 6:24 बजे तक खरीदारी करना लाभदायक रहेगा.
धनतेरस पर शुभ चौघड़िया मुहूर्त
सामान्य मुहूर्त: दोपहर 12:06 से 1:32 बजे तक
लाभ मुहूर्त: 1:32 से 2:57 बजे तक
अमृत मुहूर्त: 2:57 से 4:23 बजे तक
लाभ मुहूर्त: शाम 5:48 से 7:23 बजे तक
शुभ मुहूर्त: रात 8:57 से 10:32 बजे तक
अमृत मुहूर्त: रात 10:32 से 12:06 बजे तक
लाभ मुहूर्त: सुबह 4:50 से 6:24 बजे तक
क्या करें धनतेरस के दिन
इस दिन घर की अच्छी तरह सफाई करें ताकि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो. हर कोने में दीपक जलाना शुभ माना जाता है. शाम के समय मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी की पूजा अवश्य करें. परंपरा के अनुसार सोना, चांदी, पीतल या तांबे के बर्तन, सिक्के या आभूषण खरीदना समृद्धि लाता है.
धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या नहीं?
आपको बता दें कि इस दिन सोना, चांदी, पीतल के बर्तन, धनिया के बीज और झाड़ू खरीदना शुभ होता है. मान्यता है कि झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है और नकारात्मकता दूर होती है. ध्यान रखें- धनतेरस के दिन काले कपड़े, कांच के बर्तन, चीनी मिट्टी की चीजें, लोहे, खाली बर्तन या नकली आभूषण नहीं खरीदने चाहिए. माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये 6 चीजें, वरना आ सकती है दरिद्रता
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2025: धनतेरस पर किस राशि वालों को क्या खरीदना माना जाता है शुभ? यहां जानिए