New Update
टिहरी में लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही, कई घरों को पहुंचा नुकसान
टिहरी जिले में बारिश फिर आफत बनकर टूटी है.टिहरी में भारी बारिश से घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी त्रासदी आई है. कई जगह बादल फटने से लैंडस्लाइड व भू-धंसाव हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंची, फिलहाल मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है.