टिहरी में लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही, कई घरों को पहुंचा नुकसान

टिहरी में लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही, कई घरों को पहुंचा नुकसान

टिहरी में लैंडस्लाइड और बादल फटने से तबाही, कई घरों को पहुंचा नुकसान

author-image
Pooja Kumari
New Update

टिहरी जिले में बारिश फिर आफत बनकर टूटी है.टिहरी में भारी बारिश से घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी त्रासदी आई है. कई जगह बादल फटने से लैंडस्लाइड व भू-धंसाव हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंची, फिलहाल   मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है. घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है.

heavy rain Landslide
      
Advertisment