हाथरस केस में योगी सरकार ने SIT गठित की : गौरव भाटिया

author-image
Ravindra Singh
New Update

हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर दुराचार का मामला आता है और सरकार ने कार्रवाई भी की जिसके लिए एसआईटी का गठन हुआ और जांच सीबीआई को दी गई. 2009 और 2010 में यूपीए को डोजियर दिया गया कि इसे बैन करो तो इन्होंने नहीं किया, लेकिन झारखंड में हमारी सरकार थी हमने किया.#HathrasConspiracy #DeshkiBahas

Advertisment
Advertisment