ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? पेशी से पहले क्या डर गईं दीपिका? इस मुद्दे पर एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कहा, आधे से ज्यादा बॉलीवुड नशेड़ी है. ये लोग क्यों डरे हुए हैं, क्यों एनसीबी का सहयोग नहीं कर रहे हैं. ड्रग्स मामले का बड़ा खिलाड़ी कौन है उसका नाम क्यों नहीं अभी तक सामने आया है. टैलेंड मैनेजर ने मुझसे अजीब सलाल पूछे थे. एनसीबी जो खुलासे कर रही है उससे आपको आपत्ति क्यों हो रही है. दीपिका ऐसे टैलेंड मैनेजर से क्यों जुड़ीं.#रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas