कौन मां-बाप चाहेगा उसका बच्चा बॉलीवुड में जाकर नशेड़ी हो जाए: रविकिशन

author-image
nitu pandey
New Update
Advertisment

सांसद और भोजपुरी एक्टर रविकिशन ने कहा कि कौन मां-बाप चाहेगा उसका बच्चा बॉलीवुड में जाकर नशेड़ी हो जाए. अपने देश के युवाओं को बचाने के लिए स्टैंड देता हूं तो इसमें कोई राजनीति है. बॉलीवुड मेरा भी है, मैं भी 30 साल दिए हैं. मेरे समाज और देश की जनता ने मुझे बनाया है, मैंने ही कहा था कि जिंदगी झंड है फिर भी घमंड बा. बॉलीवुड इंडस्ट्री को बचाना चाहता हूं, मैं युवाओं को बचाना चाहता हूं. मुझे लानत है अगर मैं अपनी बिरादरी के लोगों को बचा न सकूं. 

#किसेबचारहींजयाबच्चन #DeshKiBahas #Bollywood

      
Advertisment