जो देश तोड़ने की बात करेगा, हम उसका विरोध करेंगे : आरपी सिंह

author-image
Shailendra Kumar
New Update

तीनों कृषि कानूनों पर अब क्या मान जाएंगे अन्नदाता? क्‍या नए साल में निकलेगा 'संपूर्ण समाधान' का रास्ता? इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्‍ता आरपी सिंह ने कहा, मेरे या किसी साथी के बयानों से किसानों को दुख पहुंचा हो तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन खालिस्‍तानियों के हाथ होने की बात सबसे पहले कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कही थी. और क्‍या यह सच नहीं है कि किसानों को समर्थन की आड़ में प्रदर्शनस्‍थल पर शरजील इमाम के पोस्‍टर लगाए गए थे? जो देश तोड़ने की बात करेगा, हम उसका विरोध करेंगे.#जीतेगा_किसान #DeshKiBahas

Advertisment
Advertisment