New Update
Advertisment
कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्यों? घिर गए कमलनाथ, कैसे सफाई दे कांग्रेस? इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आपने देखा कि कमलनाथ किस भाव-भंगिमा और शैली के साथ कैसे इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं. अगर आप किसी पुरुष से कहें कि आइटम है तो फिर कोई बुरी बात नहीं है लेकिन अगर महिला से कह रहे हैं तो गलत अर्थ है. किस नेता ने 'टंच माल' का प्रयोग किया था क्या आप बताएंगे. शब्द क्या है? संदर्भ क्या है? इन तीनों का प्रसंग भी देखना चाहिए. #WillKamalNathApologize #DeshKiBahas