New Update
Advertisment
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, मोबाइल टावर तोड़ना गलत है, यह बात वहां के सीएम कह चुके हैं. किसानों के आंदोलन को केवल कानून व्यवस्था का मामला कहकर हल्के में नहीं लिया जा सकता. हमने रेल पटरियों पर बैठे किसानों को अपील करके वहां से हटवाया लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानी और आज यह हालात बन गए हैं. केंद्र सरकार चाहती है कि वहां एनएसए लगा दिया जाए. यह गलती केंद्र सरकार की है कि राज्य सूची में दर्ज विषय पर कानून बनाया.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों? #DeshKiBahas