महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच विवाद को लेकर शिवसेना नेता इंतेखा फारूखी शेख ने कहा, कंगना रनौत के ऑफिस पर कार्रवाई से बीएमसी का कोई लेना-देना नहीं है. यह कार्रवाई बीएमसी ने की है. कंगना को महाराष्ट्र ने ये पहचान दी है, हां, मुंबई सबके बाप की है. आज कंगना मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठा रही हैं. मुंबई आने से पहले कंगना रनौत की क्या पहचान थी. जो अवैध निर्माण है उसे बीएमसी तोड़ रही है. पेपर तैयार होते ही दाऊत की भी बिल्डिंग को गिरा दिया जाएगा.
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas