किसान के आंदोलन से देश की सुरक्षा को खतरा कैसे? केंद्र Vs किसान में कहां फंस गया पेंच? इन सवालों पर दविंदर सिंह ने कहा, जब हमारी सरकारें ऐसा कानून बनातीं है जो जनता को ही पसंद नहीं आता है तो फिर ऐसा कानून बनाने से क्या फायदा. मैं एक आम किसान हूं. मैं पूछता हूं कि कौन सा हमारे पंजाब का ऐसा नेता है जिसने इस बिल के विरोध पर हस्ताक्षर नहीं किया हो. ये संसद में बैठे लोग किसानों का दर्द क्या जानेंगे, किसी की मां बीमार पड़ी है तो किसी की बेटी की शादी है. जब वो इन सभी जरूरतों के लिए अपनी जमीनों पर पैसा लेना चाहता है तो वो भी नहीं मिल पाता है.#FarmersTalkWithGovt #DeshKiBahas