New Update
Advertisment
उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट में चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु होने के बाद नेताओं का लगातार जमवड़ा लगा है. इस मामले में PFI, जामिया, शाहीन बाग से आरोपियों के तार जुड़े रहे हैं. हाथरस की साजिश के 4 मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, जामिया का मसूद खान PFI से जुड़ा है. हाथरस की आड़ में दंगों की साजिश का मास्टरमाइंड कौन? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस...
#HathrasConspiracy #DeshKiBahas