कंगना का घर तोड़ा, दाऊद का घर क्यों छोड़ा? क्या अंडरवर्ल्ड डॉन से डरती है BMC? मुंबई में दाऊद के अड्डे पर क्यों नहीं चला हथौड़ा? इस मुद्दे पर शिवसेना नेता विक्रम सिंह ने कहा, वृद्ध को मारने वाले लोग कहां से शिवसेना के लग रहे हैं. बीजेपी अफवाह फैली रही है कि बाला साहेब वाली शिवसेना अब नहीं रह गई है. दाऊद का घर जरूर टूटेगा, जो लोग कह रहे थे कि दाऊद को पकड़ेंगे तो क्या उन्होंने ऐसा किया?
#संजय_राउत_माफी_मांगो #कंगना_से_बदला_क्यों #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas