सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक संजय गुप्ता ने कहा, सरकार पर बार-बार सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं? पिछले 25 दिनों में सीबीआई ने क्या किया है?