क्या LAC पर ताज़ा तनाव भारत-चीन में युद्ध की आहट है? क्या युद्ध चाहता है ड्रैगन? LAC पर भारतीय सेना की क्या है नई रणनीति? इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, हमारे जवान कैसे शहीद हुए. राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यों झूठ बोला? फिंगर 4 से 8 तक चीन का कब्जा है. हम पूरी साथ सरकार और सेना के साथ खड़े हैं, लेकिन सरकार बताए कि सीमा पर क्या हालात हैं. अगर कुछ नहीं हुआ है तो सेना सीमा पर मई से पहले वाली स्थिति की बात क्यों कर रही है? अगर पड़ोसी देश हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा तो सरकार को बताने में क्या दिक्कत है?