हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, मैंने तो बार-बार कहा है, 'जिआ हो बिहार का लाला, जिआ हो तू हजार साला, जिआ तू दस साला.' मैं बिहार वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. नीतीश कुमार को जो वोट मिलता है वो मिला ही, लेकिन थोड़ी सीटें कम हुई हैं. मोदी जी को जिताने के लिए महिलाएं अपने बच्चों को लेकर रैली में आती थीं. बिहार की जनता का आशीर्वाद पीएम मोदी और नीतीश जी को मिला है. हम छठ मैया से बिहार के एक-एक बच्चे के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.