टीटू समझकर जिससे शादी की, वो मुस्‍लिम निकला, मेरे पैसे ले लिए और गला तक दबाया: याशिका  

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? लव जिहाद की पीड़िता याशिका ने बताया, एक लड़के ने अपना नाम टीटू बताया. हिन्दू समझकर मैं उसकी बातों में आ गई. मैंने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली और आज उसने मेरा धर्म परिवर्तन करवाया और मुझे छोड़ दिया. एक महीना रखने के बाद इन लोगों ने मुझे घर से निकाल दिया. मेरी शिकायत के बावजूद थाने वालों ने मेरी एक न सुनी. आज मैं मीडिया के सामने अपनी सहायता के लिए आई हूं. वो लोग लगातार मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं. मेरी गाढ़ी कमाई के सारे पैसे ले लिए. मुझे डांटकर चुप करा दिया, क्योंकि मैं अकेली थी. मेरा गला तक दबाया गया. इनकी मम्‍मी लगातार पैसा देने का दबाव बनाती रही. मुझे नमाज पढ़ने को कहा गया. मेरे पास पैसे भी नहीं है तो इनलोगों के खिलाफ केस कैसे लड़ूं. यही तो है लव जिहाद.#LoveJihad #DeshKiBahas

      
Advertisment