New Update
हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर मारुति माधव फड़ ने कहा, ये आतंकी जब मेरे सामने आए तो मुझे लगा कि ये स्कूली छात्र हैं लेकिन ये जब फायरिंग करने लगे तो मैं समझा कि ये आतंकी हैं. मैंने आतंकियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वो भाग गए. तभी पुलिस ने आतंकियों को घेरा और फायरिंग की. आतंकियों ने मुझपर भी फायरिंग की, जिसमें मेरे हाथ की तीन अंगुलियां हमेशा के लिए कट गईं.#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas
Advertisment