यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा, जो लोग देश में सबसे ज्यादा इनटॉलरेंस का बहाना बनाते थे वो सबसे पहले अंबर जैदी को बिना सुने भागने लगे. जब वो दुनिया के सामने टीवी डिबेट शो के दौरान ऐसा कर रहे हैं तब वो घरों में महिलाओं के साथ क्या करते होंगे. आज वो कहते हैं कि कांग्रेस ने हमें वोट बैंक समझा, हम जहां पड़े हैं वहां पड़े रहने दो. जो लोग बाबा साहेब की फोटो लगाकर बैठे रहते हैं, उन्हें सबसे पहले आगे आकर इसका स्वागत करना चाहिए.#UniformCivilCode #DeshKiBahas