370 के नाम पर देशविरोधी हरकतें किसकी? कश्मीर में 'भड़काऊ एजेंडा' कब तक? 370 प्रेमी गुपकार या गुप्तचर? गुपकार गुट के साथ कांग्रेस का हाथ? इस पर सुरक्षा विशेषज्ञ रिटायर कर्नल टीपी त्यागी ने कहा, जिन्हें राजनीतिक विरोध करना है, वो करे. मेरा कहना है कि महबूबा कहती हैं कि युवा बंदूक न उठाएं तो वो क्या करेंगे. ये लोग अनुच्छेद 370 के हटने से पहले कहते थे कि पीओके हिन्दुस्तान के बाप का नहीं है. ये वही लोग हैं जो पत्थरबाजों को कहते थे कि ये मासूम बच्चे हैं.#गुपकार_देशविरोधी_क्यों #DeshKiBahas