ड्रग्स के खिलाफ आवाज़ उठाने पर रवि किशन को सज़ा क्यों? पेशी से पहले क्या डर गईं दीपिका? इस मुद्दे पर नोएडा के दर्शक तरुण चौहान ने कहा, जो भी ड्रग्स के खिलाफ है उसका घर तुड़वा दिया जा रहा है और फिल्में छीन ली जा रही हैं. संजय राउत का यह कहना क्या शोभा देता है कि सबको किसी न किसी चीज का नशा होता है. #रविकिशन_पर_निशाना_क्यों #DeshKiBahas