देखिए अगर कोई प्राइमिनिस्टर अपने बेडरूम के कपड़ों में विदेशी दौरे पर पहुंच जाए तो ऐसी ही मेहमान नवाजी होनी चाहिए. जब लिबास आपका कुर्ता और लुंगी है और आप जानते हैं कि ये लिबास लोग सोते समय पहनते हैं तो फिर आपका स्वागत भी तो ऐसा ही होगा. देखिए पाकिस्तान के एक और पीएम थे नवाज शरीफ कभी अजारबंद खुल जाता है इन लोगों का कभी इन्हें निकर पहननी भी नहीं आती. चाहे आप जुल्फिकार अली भुट्टो, शेख मुजीब और जनरल अयूब खान को कम से कम इन लोगों को कपड़े तो ढंग से पहनना आता था.
#TarekFateh #PakistanPM #DeshKiBahas