OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर नलिन सिंह ने कहा, मीरा नॉयर की ये पुरानी आदत रही है. वो भारत में रहती नहीं हैं और इस तरह के काम करके छूमंतर हो जाती हैं. एक ऐप है उल्लू, जिस पर सुपर एडल्ट कंटेंट चलाया जा रहा है और उस पर कोई रोक-टोक नहीं है. मिर्जापुर फैमिली में आप क्या दिखा रहे हो? एक ब्राम्हाण फैमिली के बारे में आपने क्या दिखाया?#वेब_सीरीज_विवाद #DeshKiBahas