बॉलीवुड के सितारों की शोहरत के सहारे पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत के खिलाफ जो कुचक्र तैयार किया है, उसका नेटवर्क अब टूटने लगा है. ब्लैकलिस्टेड रेहान सिद्दीकी, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी अमीर मशर्रत और कश्मीरी टोनी असाई पर खुलासे हैरान करने वाले हैं. महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. हास्य कलाकार सुनील पाल ने कहा कि पहले वतन है, फिर तन है, फिर वेतन है.