नमाजियों के पैरों तले मूर्तियां कुचली जाएं, इसलिए जमींदोज किया गया था : रंजना अग्‍निहोत्री

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

अब श्रीकृष्णजन्म भूमि पर विवाद क्यों? श्रीराम के बाद श्रीकृष्ण अदालत में क्यों? इस मुद्दे पर वरिष्ठ वकील रंजना अग्निहोत्री ने कहा, मौलाना रशीदी को याद दिला दीजिए कि वो सीएए के विरोध में क्या कर रहे थे. जब दिल्ली के सारे रास्ते विरोध के नाम पर बंद कर दिए थे. हम किसी भाई को नहीं लड़वा रहे हैं, हम अपने देश के आने वाले भविष्य की रक्षा कर रहे हैं. औरंगजेब ने श्रीकृष्ण के मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था और कहा था कि इन मूर्तियों को आगरा की मस्जिद में लगाया जाए ताकि वो नमाजियों के पैरों के नीचे कुचली जाएं.#MahadebateOnNewsNation #DeshKiBahas

      
Advertisment