रेप पर सपा के नेता कह जाते हैं बच्चों से गलतियां हो ही जाती हैं: नुपूर शर्मा

author-image
Sushil Kumar
New Update

हाथरस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने कहा कि शाहीनबाग के जो असली ऑर्गेनाइजर थे उन्होंने तो 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष ये दलील दी थी कि हमारा संस्थान देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं था. शाहीनबाग के ऑर्गेनाइजर तो शशि थरूर और कपिल सिब्बल जैसे लोग थे वो तो बीजेपी में नहीं शामिल हुए. सपा का जाना न जाना बराबर ही हैं. अगर ये हाथरस पहुंचते हैं तो इन्हें बुलंदशहर और आजमगढ़ भी पहुंचना चाहिए था.आपकी पार्टी के सबसे बड़े नेता तो रेप पर यहां तक कह देते हैं कि बच्चों से गलतियां हो ही जाती है.

Advertisment

#HathrasConspiracy #DeshKiBahas

Advertisment