परमाणु धमकी देने वाले शेख राशिद पाकिस्‍तानी अफसरों के चाटुकार हैं : तारेक फतेह

author-image
Ravindra Singh
New Update
Advertisment

पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद की परमाणु बम वाली धमकी पर वरिष्‍ठ पत्रकार व लेखक तारेक फतेह ने कहा, ये बेचारे पिछले 25 सालों से नकली बालों को काले किए हुए घूम रहे हैं. इन्हें 1967 से मैं जानता हूं. ये पाकिस्तान अफसरों के खबरी थे. इन्होंने पाकिस्तानी अफसरों की जमकर चाटुकारिता की. अगर इनसे ये पूछ लिया जाए कि आपने किताब कौन सी पढ़ी है. उनके यहां किताबें नहीं बिकती हैं क्योंकि वहां पर अगर किसी की 500 किताबें बिक जाएं तो बड़ा बुकसेलर कहलाता है.

      
Advertisment