मज़हब के नाम पर कब तक भड़काएंगे? हिंदू पर्व मनाने से इस्लाम कैसे खतरे में? इस पर सामाजिक कार्यकर्ता जेबा खान ने कहा, शाकिब के साथ जो कुछ भी हुआ, गलत हुआ. मैं इनकी निंदा करती हूं. किसी भी धर्म का कट्टरपंथ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम लोग भी अपने त्योहारों में लोगों को अपने घरों पर बुलाते हैं और लोग आते भी हैं. किसी को बुलाया जाना तो सम्मान की बात है. अगर शाकिब को ये सम्मान मिला तो कट्टरपंथियों को बुरा क्यों लग रहा. मैं इस तरह की किसी भी बात का सख्त विरोध करती हूं.#कट्टरपंथ_को_पूजा-पाठ_से_डर #DeshKiBahas