New Update
Advertisment
क्या एक्टर सुशांत को प्यार के बदले मिल रहा था धोखा? क्या सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर था रिया चक्रवती का कंट्रोल? सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने कहा, 8 जून को रिया ने सुशांत का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था. वो सुशांत को ब्लैकमेल करती थी कि तुम्हारे बारे में सारी बातें ओपेन कर देगी. रिया ने उसका मेडिकल ट्रीटमेंट करवाकर उसके बारे में सारी इंक्वायरी कर ली और उसे धमकी दी कि वो मीडिया को बता देगी कि सुशांत मेडिकली अनफिट है वो मेंटली अनबैलेंस है. सुशांत को इस बात का डर था कि अगर ये बातें मीडिया में फैल गईं तो उसे आगे कोई काम नहीं मिलेगा.
#JusticeForSushant #DeshKiBahas