क्या इंसाफ की रणनीति ये है सड़क घेरो, दंगे करो? दंगों की साजिश में कैसे घिर गए नेता? PFI का शाहीन बाग मॉड्यूल और कितने मोहरे? क्या कांग्रेस के श्योराज हाथ काट देंगे? कहां छिपा है PFI का आका? इन मुद्दों पर BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, इनके खून का उबाल तब कहां चला गया था, जब एक राज्य में कहा गया था कि दलित चाहे पीएचडी कर लें, वो कभी प्रोफेसर नहीं बन पाएंगे. सफाईकर्मी ही रहेंगे. वो राज्य था जम्मू-कश्मीर और धारा 370 की वजह से वहां ये कानून लागू था, उसे किसने हटाया. राहुल और प्रियंका को पहले राजस्थान की रेप पीड़िता के पास जाना चाहिए था.#शाहीनबाग_की_हार #DeshKiBahas