News Nation Logo

MSP से नीचे खरीदारी करने पर कार्रवाई होगी, सरकार को यह कहने में क्‍या दिक्‍कत है : राकेश टिकैत

Updated : 27 November 2020, 10:01 PM

कृषि कानूनों को लेकर किसानों को किसने भड़काया, इस सवाल के जवाब में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, पूरे देश में विरोध हो रहा है, जब फसलों के दाम आधे हो जाएंगे तो विरोध नहीं होगा? आप ट्रेन चलवा दीजिए. पूरे देश के किसान भी दिल्ली पहुंच जाएंगे. बिचौलियों ने तो इस बार पूरा धान लूट लिया. सरकार को ये कहने में क्या दिक्कत है कि MSP से नीचे खरीद करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई होगी. जब तक नेशनल एग्रीकल्चर पॉलिसी देश में लागू नहीं होती है, किसान संतुष्ट नहीं रहेगा. किसान से डेढ़ रुपये किलो गाजर खरीदकर लोगों को 20 रुपये किलो बेचा जा रहा है. चार करोड़ रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी कानून आने वाला है. ये लोग भी वॉलमार्ट के आने के बाद बेरोजगार हो जाएंगे.#किसानों_को_किसने_भड़काया #DeshKiBahas