New Update
Advertisment
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 'देश की बहस' में कहा कि इस तरह के वाकये को सुनकर दिल भर आता है. इस घटना की निंदा करने की बजाय राजनेता कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं. मेवात मिनी पाकिस्तान न बनें इसके लिए मैं आपके उस जांबाज रिपोर्टर का धन्यवाद देता हूं जिसने कितनी सारी स्टोरीज निकाली थीं जहां धर्म परिवर्तन करवाए जा रहे थे. जिस तरह से आपने बेटी के पिता को सामने लाकर शुरुआत की है वो काबिले तारीफ है.
#DeshKiBahas #JusticeForNikita #lovejihad