पाकिस्‍तान के नेता ने ही बताया, कैसे बाजवा के पैर कांप रहे थे : केके शर्मा

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

पाकिस्तान में मोदी का डर के आगे इमरान खान का सरेंडर, कांप रहा था बाजवा, परेशान था कप्तान, पाकिस्तान ने कबूला 'पुलवामा' का गुनाह, इन मुद्दों पर भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता केके शर्मा ने कहा, आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद अब ये किसी लायक नहीं रह गए हैं. इन्हीं के पार्टी के एक नेता बता रहे थे कि कैसे बाजवा साहब के पैर कांप रहे थे. कैसे इनके नेता थर-थर कांप रहे थे और संसद में इनके नेता क्या कुछ कह रहे थे सब लोगों ने देखा. कम से कम हम जो बात पिछले एक साल से कह रहे हैं कि आप पहले अपना देश संभालिए. इधर-उधर आतंकवाद फैलाने की बजाय अपने देश की रोटी की चिंता करिए. #AbhinandanModi #DeshKiBahas

      
Advertisment