सियासत में मुस्लिम वोटों में कितनी ताकत? इस सवाल के जवाब में टीएमसी समर्थक तौसीफ अहमद खान ने कहा, ममता बनर्जी पिछले 2 बार से पश्चिम बंगाल की सीएम हैं. वो जनता से अपने कामों के दम पर वोट मांगेंगी. ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं. बीजेपी से कौन दावेदार है? मोदी जी तो बंगाल के चीफ मिनिस्टर नहीं बनेंगे. ममता जी चुनाव मैदान में उतरेंगी और जनता से 2021 के लिए अधिकार के साथ वोट मांगेंगी. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बंगाल में न तो कार्यकर्ता हैं और न ही कोई दफ्तर. अगर ये मान भी लिया जाए कि बंगाल में कुछ लोग हैं तो उससे क्या हो जाएगा.#MuslimVoteBankPolitics #DeshKiBahas