News Nation Logo

टुकड़े-टुकड़े गैंग को पालने वाले स्‍वामी विवेकानंद की मूर्ति का विरोध कर रहे : गोपाल कृष्‍ण अग्रवाल

Updated : 12 November 2020, 11:00 PM

क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? JNU में राष्ट्र के 'महानायक' का अपमान क्यों? स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर लेफ्ट क्यों लाल? JNU में भड़काऊ पोस्टर के पीछे कौन? इन सवालों पर बीजेपी प्रवक्‍ता गोपाल कृष्‍ण अग्रवाल ने कहा, ये जो जेएनयू में विरोध कर रहे हैं, ये विवेकानंद जी को अपोज कर रहे हैं या किसी और को. आपको जवाहर लाल नेहरू के नाम से ऑब्जेक्शन नहीं है, लेकिन विवेकानंद जी के नाम से ऑब्जेक्शन क्यों हैं. नेहरू से बड़े तो विवेकानंद जी हैं ही, आप लोगों ने एक ही परिवार को देश का सबसे बड़ा मान लिया है. यहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग को पालते हो, उसके बाद आप ये बातें करते हो. #VivekanandaStatueInJNU #DeshKiBahas