NEET-JEE के नाम पर क्या राजनीति हो रही है? इस मुद्दे पर गाजियाबाद के छात्र आर्यन त्रिपाठी ने कहा, आप केवल इंश्योर कर दीजिए कि हमें कुछ न हो. हमारे अभिभावक वहां होंगे और हमें उचित ट्रांसपोर्ट की जरूरत होगी. मेरा सेंटर मेरे घर से 60 किमी दूर है. मैं कैसे वहां तक जाउंगा. मेरी सिक्योरिटी के क्या इंतजाम हैं. राजस्थान के सक्षम राज्य होने की बात कांग्रेस प्रवक्ता ने कही है तो कहीं न कहीं ऐसा भी है कि महाराष्ट्र सक्षम नहीं है, बंगाल सक्षम नहीं है यूपी सक्षम नहीं है.