New Update
अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे केपी शर्मा ओली ने एक बेहद ही बचकाना बयान दिया है. केपी ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण कराया. केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. केपी ओली के इस बयान की भारत के साथ ही नेपाल में भी आलोचना हो रही है. भारत में लोगों का कहना है कि चीन के कहने पर नेपाल बेतुके बयान दे रहा है. इसी पर देखिए देश की बहस.
Advertisment
#DeshKibahas #KPSharmaOli #Nepal #KPOli #Ayodhya
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us