नाम बताया था सचिन शर्मा, मस्‍जिद जाने लगा तो मुझे शक हुआ : कोमल

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

लव जिहाद पीड़िता कोमल ने कहा, शुरू में तो इस लड़के ने अपना नाम सचिन शर्मा बताया था. इसके बाद धीरे-धीरे हम दोनों की बातचीत बढ़ी. बाद में धीरे-धीरे जब इसकी हरकतों पर मेरी नजर गई तो मुझे शक हुआ. वह मस्जिद भी जाने लगा तो मुझे शक हुआ. उसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया. आए दिन परेशान करने लगा और मारने-पीटने लगा. उस दौरान इस शख्स ने मेरा पूरी तरह से ब्रेनवाश कर दिया था, जिसकी वजह से मैं समझ नहीं पाई. जब मैं उसके साथ घर से भागी तो घर से नकदी और ज्वैलरी के साथ कुछ सामान भी ले गई थी. जब कैश खत्म हो गया तो साथ ले गया हुआ सामान बेचकर काम करने लगे.

#Terror_Via_LoveJihad #DeshKiBahas

      
Advertisment