मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर मेरठ के दर्शक पराग शर्मा ने कहा, मदरसों से कुंभ की तुलना की जाए, ये बिलकुल गलत है. मदरसों में क्या हो रहा है, ये सब देख रहे हैं. मदरसों में आतंकी बनाए जा रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री ने मदरसों की फंडिंग बंद करने का बहुत बढ़िया निर्णय लिया है. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas