लव जिहाद के खिलाफ कानून से डर कैसा? सख्त कानून ही 'लव जिहाद' का इलाज? कानून से होगा वार...कितने राज्य तैयार? इन मुद्दों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा, लव जिहाद का सबसे बड़ा उदाहरण रंजीत कोहली और तारा सहगल का है. आपको बता दें कि तारा सहगल कोई मामूली लड़की नहीं थी. वो नेशनल शूटर थीं जब उसके साथ ऐसा हो सकता है तो आम लड़कियों की क्या बात करें. आप डिबेट में बैठकर कहते हैं कि डेटा चाहिए, गृह मंत्रालय और देश की एजेंसियों पर सवाल उठाते हैं.#LawAgainstLoveJihad #DeshKiBahas