News Nation Logo

कोरोना को रोकने के लिए कम से कम 3 हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए : डॉ. कौशलकांत मिश्रा

Updated : 20 November 2020, 10:05 PM

कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? क्या यूरोप जैसी गलती कर रहे हैं लोग? किसकी वजह से फिर कोरोना का सीरियल अटैक? इन सवालों पर वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. कौशल कांत मिश्रा ने कहा, बहुत से लोग गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं लेकिन यह बात भी सही है कि प्रशासन ने भी कड़े फैसले नहीं लिए. सरकार चाहे केंद्र की हो चाहे राज्य की, दोनों की गलती है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हमें तैयारी करनी चाहिए थी. मौजूदा समय में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कम से कम 3 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए. हमने हाईकोर्ट में एक पिटीशन भी दायर की है कि कुछ जरूरी बातों को छोड़कर दिल्ली में लॉकडाउन लगा देना चाहिए.#IndiaFightsCorona #DeshKiBahas