बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि सुशांत केस में कंगना ने जैसे ही आवाज उठाई तब से वो शिवसेना के निशाने पर हैं. जब कंगना ने सुशांत केस में कई बड़े नाम होने की बात बताई है तब से शिवसेना का हमला और तेज हो गया है. जब सुशांत मामले में कोई बात गलत नहीं थी तो फिर मुंबई पुलिस ने इतना देर क्यों किया एफआईआर दर्ज करने में.