New Update
OTT प्लेटफॉर्म पर हिन्दू आस्था का अपमान क्यों? वेब सीरीज में कब तक चलेगा एंटी हिन्दू एजेंडा? इन मुद्दों पर अभिनेत्री महिमा होरा ने कहा, यही सीन किसी मस्जिद में शूट हुआ होता तो मीरा नायर जिंदा नहीं होती. जया बच्चन कहती हैं कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. अमिताभ बच्चन ने तो साल 1975 में ही छेद तो क्या पूरा गड्ढा ही कर दिया था, जब दीवार फिल्म में मंदिर न जाने की कसम खाई थी और बिल्ला नंबर 786 लगा लिया था. बॉलीवुड ने लगातार ही हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाया गया है. शोले में ही देख लीजिए, धर्मेंद्र गणेश जी की मूर्ति के पीछे से बोल रहे थे. #वेब_सीरीज_विवाद #DeshKiBahas
Advertisment
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us