करण जौहर जैसे पार्टीबाजों पर क्यों ना आए जांच की आंच? करण जौहर के घर में 'उस रात' क्या हुआ था? क्या करण जौहर की पार्टी की होगी जांच? इस मुद्दे पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, देश से ड्रग्स का सफाया होना चाहिए. जया बच्चन जी ने जो बोला है उसे ठीक से सुनिए. उन्होंने कहा है कि जो लोग गुनहगार हैं उन पर कार्रवाई हो. ब्यूरोक्रेट जब नौकरी करता है तो कुछ नहीं बोलता रिटायर होते ही किताब लिखता है. ऐसे ही नेता जब मंत्री होता है चुप रहता है, लेकिन सत्ता से बाहर होते ही किताब लिखता है.#InvestigateKaranJohar #DeshKibahas