News Nation Logo

क्‍या LAC पर तनाव भारत-चीन युद्ध की आहट है?

Updated : 04 September 2020, 11:19 PM

चीन की सबसे बड़ी भूल यही है कि वह 1962 के युद्ध को ध्‍यान में रखकर अपनी विस्‍तारवादी नीति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भारत के बदले अंदाज और आक्रामक रणनीति ने चीन को बैकफुट पर ला दिया है. एलएसी पर हालात नाजुक हैं. ईस्‍टर्न लद्दाख के क्षेत्र में भारतीय सेना ने बढ़त बना ली है. आखिर तनाव बढ़ाकर क्‍या चाहता है चीन? क्‍या एलएसी पर तनाव युद्ध की आहट है?