1962 के युद्ध को ध्यान में रखकर अपनी विस्तारवादी नीति को आगे बढ़ाने की कोशिश में चीन बड़ी भूल कर बैठा. भारत के बदले अंदाज और आक्रामक रणनीति ने चीन को बैकफुट पर ला दिया. एलएसी पर नाजुक हालात के बीच ईस्टर्न लद्दाख के क्षेत्र में भारतीय सेना ने बढ़त बना ली है. आखिर तनाव बढ़ाकर क्या चाहता है चीन? क्या एलएसी पर तनाव युद्ध की आहट है?