हिन्दुस्तानी खून इतना सस्‍ता नहीं कि पाकिस्‍तान दोबारा अपने मकसद में कामयाब हो जाएगा : जीडी बख्‍शी

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

हाफिज सईद पर पकड़ी गई पाकिस्तान की चोरी, क्या पीएम मोदी दिलाएंगे मुंबई को इंसाफ? मुंबई को पाकिस्तान से 'बदले' का इंतजार. इन मुद्दों पर भारतीय रक्षा विशेषज्ञ रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्‍शी ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह से पाकिस्‍तान के आतंकी हमारे देश में आए और कैसे कत्लेआम मचाया. ये लोग नेशनल टीवी पर बैठकर लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. इनकी हिमाकत तो देखो कि एक बार फिर इन्होंने इसकी जुर्रत कर डाली लेकिन वो सब के सब ढेर कर दिए गए. आप क्या समझते हैं कि चीन आपकी मदद के लिए आगे आएगा, ऐसा हरगिज नहीं होगा. इतना सस्ता नहीं है हिन्दुस्तानी खून, आपको क्या लगा कि फिर वो हरकत दोहराएंगे और सफल हो जाएंगे.#MumbaiTerrorAttack #DeshKiBahas

      
Advertisment