पाकिस्तान में मोदी का डर के आगे इमरान खान का सरेंडर, कांप रहा था बाजवा, परेशान था कप्तान, पाकिस्तान ने कबूला 'पुलवामा' का गुनाह, इन मुद्दों पर पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता डॉ. इरशाद अहमद खान ने कहा, जो आप कश्मीर में कर रहे हैं, आप हमेशा लोगों का ध्यान बंटाने के लिए हमेशा ऐसा करते हैं. कश्मीर के लोगों आपने परेशान करके रख दिया है. हम बड़े खुशहाल लोग हैं और मंहगाई का हम पर फर्क नहीं पड़ता. आप ही कुलभूषण जैसे लोगों को दूसरे देशों में भेजकर क्या करते हैं, ये सब देख रहे हैं. #AbhinandanModi #DeshKiBahas