News Nation Logo

पश्चिम बंगाल में सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने का कानून केवल हिंदुओं के लिए है : सुबुही खान

Updated : 17 December 2020, 11:54 PM

सियासत में मुस्‍लिम वोटों में कितनी ताकत? इस सवाल के जवाब में सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा, मुसलमानों को अलग से वोट बैंक मानने का मामला कोई नई बात नहीं है. ये लोग हमारे देश में नेशनल सिक्योरिटी के लिए कोई कानून आएगा तो कूद जाएंगे. जब एनआरसी के विरोध में ममता बनर्जी खुद सड़कों पर उतरीं थी तब कई बसें जलवा दी गई थीं, मैं तब वही थी. हज हाउस तो वहां पर महलों जैसे बने हुए हैं और काली घाट जिसके नाम पर कोलकाता का नाम पड़ा है, जर्जर पड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने पर तो कानून है लेकिन मुस्लिमों को छूट है. सुभाष चंद्र बोस के घर के सामने से मैंने फेसबुक वीडियो लाइव की थी लोग डर के मारे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.#MuslimVoteBankPolitics #DeshKiBahas