क्यों देश में घट रही है हिन्दुओं की आबादी? पीएम मोदी से किसने लगाई कानून बनाने की गुहार? इन सवालों पर इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा, पहला बिन्दु ये है कि जो बहन कह रही है कि उसे जान का खतरा है तो सरकार पर सवाल उठते हैं. इस देश में NCRB का जो डेटा आया है जिसमें 4 लाख 5 हजार क्राइम के मामले हैं और इनमें से सबसे अधिक 30 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले हैं. इसमें कोई साजिश नहीं है, कोई विदेशी फंडिंग नहीं है.#LoveJihad #DeshKiBahas