कानून का विरोध बहाना, योगी पर निशाना ? लव अगर 'जिहाद' तो कानून का विरोध क्यों? इस पर सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कहा, किसी ने भी कानून का विरोध नहीं किया. अगर कोई व्यक्ति पहचान छिपाकर अपराध करे, तो उसे सजा मिले. कानून का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. बजरंग दल के लोग एक लड़की को जबरन उठाकर ले गए. हमने बोला कि समाज में किसी भी समुदाय की बच्ची को न्याय मिलना चाहिए. अगर इस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए दीपक चौरसिया के मंच पर आना पड़ता है तो फिर यूपी सरकार क्या कर रही है.#RetdOfficersBackLoveJehadLaw #DeshKiBahas